कहां लगा है जाम । राय पढ़ें"/> कहां लगा है जाम । राय पढ़ें"/> कहां लगा है जाम । राय पढ़ें"/>
 

दिल्‍ली: बारिश के बाद लगा कई जगह जाम

तूफानी बारिश के बाद राजधानी में यातायात बाधित हो गया. दिल्‍ली यातायात नियंत्रण कक्ष ने एक ट्रैफिक हेल्‍पलाइन नंबर-1095 जारी किया है. कहां लगा है जाम । राय पढ़ें

Advertisement
X

बारिश के इंतजार में आसमान की ओर निहार रहे राजधानी व एनसीआर के लोगों को शाम से पहले उस वक्‍त अजीबोगरीब स्थिति से रू-ब-रू होना पड़ा, जब बारिश के साथ भयंकर तूफान भी आ गया.

दिन में ही छाया अंधेरा
वैसे तो शुक्रवार को दिन में हल्‍की बारिश एक बार पहले भी हो चुकी थी, पर शाम से पहले करीब सवा चार बजे काले बादल ने आसमान को पूरी तरह ढंक लिया. धीरे-धीरे आसमान में तूफान की कालिमा छाने लगी और बारिश ने भी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया.

जलजमाव से यातायात बाधित
बारिश से राजधानी में कई जगह जलजमाव की विकट समस्‍या उत्‍पन्‍न हो गई. द्वारका और मूलचंद अंडरपास में भी पानी भर गया. पानी के जमाव से राजधानी के आम व खास सभी सड़कों का बुरा हाल है, जिनमें अकबर रोड भी शामिल है. अन्‍य जगहों पर भी यातायात बाधित हो गया. दिल्‍ली यातायात नियंत्रण कक्ष ने एक हेल्‍पलाइन नंबर- 1095 जारी किया है, जहां से यातायात के बारे में विस्‍तृत जानकारी प्राप्‍त की जा सकती है.

एयरपोर्ट को पहुंचा नुकसान
तूफान से दिल्‍ली एयरपोर्ट को आंशिक नुकसान पहुंचा है. एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 डी के एक हिस्‍सा क्षतिग्रस्‍त हो गया है. बारिश के कारण अन्‍य जगहों पर हुए नुकसान का का आकलन किया जा रहा है. बहरहाल, गर्मी से जूझ रहे राजधानीवासियों को थोड़ी राहत मिली है.

Advertisement
Advertisement