scorecardresearch
 

दिल्‍ली: घने कोहरे के कारण जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त

राजधानी दिल्‍ली में घने कोहरे ने सड़क, रेल व हवाई यातायात को खासा प्रभावित किया है.

Advertisement
X

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में पारा लुढ़कने से सर्दी लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार सुबह 10 डिग्री सेल्सियस के करीब न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है जबकि एयरपोर्ट पर कोहरे की वजह से विजिबिलिटी गिरकर 75 मीटर पहुंच गई.

पूरा शहर घने कोहरे में लिपटा हुआ है. जिससे जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. रफ्तार पर ब्रेक लग गया है और ट्रैफिक का बुरा हाल है. सड़कों पर कुछ भी साफ नजर नहीं आ रहा. कोहरे की वजह से हवाई यातायात, सड़क यातायात के अलावा ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है.

दिल्ली से उड़ान भरने वाली दो फ्लाइट्स आज रद कर दी गईं, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हैं. सबसे ज्यादा असर ट्रेनों पर पड़ा है. अधिकतर ट्रेनें लेट हैं. इनमें से प्रमुख हैं गोमती एक्‍सप्रेस, अवध असम एक्‍सप्रेस, पूर्वा एक्‍सप्रेस, झारखंड एक्‍सप्रेस आदि. कई ट्रेनें तो बारह घंटे की देरी से चल रही हैं.

Advertisement
Advertisement