विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस ने अपने थानों को इको फ्रेंडली बनाने की कवायद शुरू की है. शुक्रवार को उत्तरी दिल्ली का मौरिस नगर थाना देश का पहला 'ग्रीन पुलिस स्टेशन' बन गया.
इस ग्रीन पुलिस स्टेशन में घुसते ही चारो तरफ हरा-भरा नजाररा मिलेगा. एक एनजीओ की मदद से यहां बायो टॉयलेट भी लगाया गया है. साथ ही पानी पीने के लिए पारंपरिक तरीके से रेत में घड़े दबा के रखे गए हैं.
मौरिस नगर के थाने में अब फर्नीचर भी बांस के रख दिए गए हैं. दीवारों को हरे रंग से रंग दिया गया. मौरिस नगर थाना अस्थायी परिसर में चल रहा है. ऐसे में गर्मी के असर को कम करने के लिए छतों पर मिट्टी के घड़ों पर लगाया गया है. वहीं, थाना परिसर के तापमान को कम करने के लिए काफी संख्या में पेड़ भी लगाए गए हैं.
इको फ्रेंडली या ग्रीन पुलिस स्टेशन बनाने के पीछे मकसद भी यही है कि बिजली का कम से कम इस्तेमाल करते हुए पर्यावरण संरक्षण में सहयोग किया जा सके. ऐसे में दिल्ली पुलिस का ये कदम सराहनीय है.