scorecardresearch
 

दिल्ली: परफॉर्मेंस रैंकिंग में तीनों निगम हुए फिसड्डी, BJP और केजरीवाल सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने ईज़ ऑफ लिविंग इंडेक्स (जीवन जीने की आसानी) की रैंकिंग  में एसडीएमसी को 51 में से 28, ईस्ट दिल्ली एमसीडी को 42 और नॉर्थ दिल्ली नगर निगम को 48 वां स्थान हासिल हुआ है. 

Advertisement
X
दिल्ली नगर निगम
दिल्ली नगर निगम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परफॉर्मेंस रैंकिग में दिल्ली के तीनों निगम फिसड्डी
  • BJP और केजरीवाल सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस

ऐसा पहली बार होगा जब केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने दिल्ली के साउथ, नॉर्थ और ईस्ट एमसीडी की परफॉर्मेंस रैंकिग जारी की है. चौंकाने वाली बात ये है कि तीनों निगमों में से कोई भी टॉप 10 में शामिल नहीं हो पाया. 

Advertisement

वहीं 10 लाख से कम की आबादी वाले नगर निगमों में ऩई दिल्ली नगर पालिका पारिषद पहले नंबर पर रही. एनडीएमसी (ऩई दिल्ली नगर पालिक परिषद) और इंदौर दो ऐसे नगर निगम हैं वो टॉप रैंकिंग में शामिल रहे. 

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने ईज़ ऑफ लिविंग इंडेक्स (जीवन जीने की आसानी) की रैंकिंग  में एसडीएमसी को 51 में से 28, ईस्ट दिल्ली एमसीडी को 42 और नॉर्थ दिल्ली नगर निगम को 48 वां स्थान हासिल हुआ है. 

वहीं रहने के लिए शहरों की जारी सूची में दिल्ली ने भी निराश किया जो 13 वें नंबर पर रही. हालिया एमसीडी के 5 वॉर्ड के चुनाव पर 1 सीट जीतकर उत्साहित दिल्ली कांग्रेस बीजेपी और कांग्रेस पर हमलावर हो गई. 

साउध दिल्ली म्यूनिसिपल कांग्रेस में एसडीएमसी के नेता अभिषक दत्त केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, “दिल्ली सरकार का 60 हज़ार करोड का बजट है. इसके बाद भी सारा पैसा प्रचार में लगाएंगे तो कैसे चलेगा.”   

Advertisement

अभिषेक ने कहा कि उपचुनाव में 5 सीटें जीतनी वाली केजरीवाल सरकार ने मौका दिया है. ऐसे में 8 महीने में सफाई सैनिकों का रुका वेतन, पेंशन समय पर देते हैं या नही. क्योंकि अब तक केजरी सरकार कोर्ट के निर्देश के बाद ही पैसे देती रही है.

Advertisement
Advertisement