एमसीडी ने दिल्ली की 106 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत की समय सीमा तय कर दी है. सूत्रों के मुताबिक 48 घंटों के अंदर सड़कों की मरम्मत के लिए समय सीमा तय की गई है.
वहीं दूसरी ओर जिस तरह से दिल्ली के कईं हिस्सों में एक के बाद एक सडक धंसने की घटनाएं सामने आ रही हैं, उससे तो सड़क पर चलने से भी डर लगने लगा है.
विकास मार्ग पर करीब 20 फीट चौड़ा और 25 फीट लंबा हिस्सा धंस गया. यहां से एक पानी की पाइप लाइन भी जाती है, जो करीब छह फीट चौड़ी है. सड़क के पास का फुटपाथ भी धंस गया है.