दिल्ली के इंडिया इस्लामिक सेंटर में एक एनजीओ ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें लगभग 400 बच्चों को मेडिकल इंश्योरेंस दिये गए. खास बात रही कि ये सभी बच्चे तिहाड़ में बंद कैदियों के थे.
इस मौके पर तिहाड़ में बंद कैदियों द्वारा बनाई गई पेटिंग की प्रदर्शनी भी लगाई गई. कैदियों और उनके परिवारों के वेलफेयर के लिये काम करने वाले एक एनजीओ के प्रोग्राम में इन्हे प्रदर्शित किया गया. इस मौके पर फिल्मी दुनिया की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थी.
इस प्रदर्शनी को लेकर एक्ट्रेस शिल्पा शुक्ला कहती हैं 'मुझे लगा बहुत ही फेमस आर्टिस्ट है. कही से नहीं लगता ये सलाखो के पीछे रहते है.' वहीं एक्ट्रेस शूभी ने कहा, 'ये कैदी चुनौतियों का मुकाबला कर रहे है और बेहदर खूबसूरती के साथ कर रहे हैं.'
इस मौके पर कमाल साबरी ने कव्वाली से समा बांध दिया. कई फिल्मी स्टार, और राजनेता इस इवेंट को सपोर्ट करने वहां मौजूद थे. अभिनेता जिम्मी सेरगिल ने कहा, 'ये बहुत खूबसूरत तरीका है. अभिनेता और सांसद राज बब्बर ने कहा कि ये सोसाइटी बच्चो के लिए काम कर रही है. उनके हेल्थ, शिक्षा और भी सभी बातों पर ध्यान दे रही है.
कार्यक्रम में 400 बच्चों को मेडिएक इंश्योरेंस दिया गया जिनके पेरेंट्स तिहाड़ में बंद हैं.