दिल्ली मेट्रो ने पार्किंग रेट में बढ़ोतरी का फैसला किया है. ये बढ़ोतरी दोगुनी तक की गई है. नई दरें 1 मार्च से लागू होगी.
पहले 6 घंटों के लिए कार और एसयूवी की दरें 20 रुपये, 12 घंटों के लिए 30 रुपये और 12 से ज्यादा घंटों के लिए 40 रुपये होंगी. मासिक किराया भी बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है.
वहीं टू-व्हीलर्स को पहले 6 घंटों के लिए 10 रुपये, 12 घंटों के लिए 15 रुपये और 12 से ज्यादा घंटों के लिए 20 रुपये देने होंगे. इनके लिए मासिक किराया 475 रुपये होगा. नाइट चार्जेस 40 रुपय प्रतिदिन और 1000 रुपये मासिक रखा गया है. ये रिवाइज्ड दरें विश्वविद्यालय और पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के लिए भी लागू होंगी. अब तक इन दो स्टेशनों की दरें बाकियों से अलग थीं.