scorecardresearch
 

दिल्ली मेट्रो ने पूरे किए सफर के शानदार 10 साल

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में यात्रा के आधुनिक, सुरक्षित एवं आरामदेह माध्यम के प्रतीक बने दिल्ली मेट्रो अपने शानदार सफर के 10 वर्ष पूरा कर रही है. इस मौके पर मेट्रो यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते उन्हें आठ डिब्बों वाली ट्रेन का तोहफा देने जा रही है.

Advertisement
X

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में यात्रा के आधुनिक, सुरक्षित एवं आरामदेह माध्यम के प्रतीक बने दिल्ली मेट्रो अपने शानदार सफर के 10 वर्ष पूरा कर रही है. इस मौके पर मेट्रो यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते उन्हें आठ डिब्बों वाली ट्रेन का तोहफा देने जा रही है.

Advertisement

हालांकि दिल्ली मेट्रो ने अपने 10 साल पूरा होने पर सोमवार को राजधानी में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया है, जहां सामूहिक बलात्कार की घटना पर व्यापक विरोध प्रदर्शन चल रहा है.

इस अत्याधुनिक यातायात प्रणाली ने सोमवार सुबह राजधानी में 10 साल पूरा होने पर एक कार्यक्रम आयोजित करने का कार्यक्रम बनाया था, जिसमें केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमल नाथ और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को हिस्सा लेना था.

इस बीच दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता अनुज दयाल ने कहा कि शहर में संवेदशील घटनाक्रम को देखते हुए इस औपचारिक कार्यक्रम को अगले नोटिस तक स्थगित कर दिया है. आठ कोच वाली मेट्रो ट्रेनों को शामिल किये जाने का कार्यक्रम बिना किसी औपचारिक उद्घाटन के शुरू कर दिया जायेगा.

24 दिसंबर 2002 को दिल्ली मेट्रो ने अपने सफर की शुरुआत आठ किलोमीटर के परिचालन के साथ की थी, जो अब बढ़कर 185 किलोमीटर हो गई है और प्रतिदिन औसतन 20 लाख यात्री इससे सफर कर रहे हैं.

Advertisement

आठ डिब्बों की ट्रेन में 600 अतिरिक्त यात्री सवार हो पाएंगे, जबकि छह डिब्बों वाली ट्रेन की क्षमता 2200 यात्रियों की है.

आठ डब्बों वाली पहली ट्रेन जहांगीरपुरी-हुडा सिटी सेंटर के बीच चलेंगी. इसी श्रृंखला में गुड़गांव-नोएडा लाइन पर आठ डिब्बों वाली 68 ट्रेनें चलाई जाएंगी. मेट्रो के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर वरिष्ठ एवं अशक्त नागरिकों को तोहफे के तौर पर दिल्ली मेट्रो ऐसे लोगों के लिए सोमवार से अतिरिक्त सीटों की व्यवस्था कर रही है.

अभी मेट्रो ट्रेन के प्रत्येक डिब्बे में वरिष्ठ एवं अशक्त लोगों के लिए चार सीटें आरक्षित हैं. अब इनमें चार सीटों का और इजाफा किया जायेगा, जबकि बीच के डिब्बों में इनके लिए आठ अतिरिक्त सीटें होंगी. दिल्ली मेट्रो के 10 वर्ष के सफर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मेट्रे प्रमुख मंगू सिंह ने कहा कि दिल्ली मेट्रो एक सपना था जिसे पूरा करना काफी कठिन था.

उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा सपना था जिसे पूरा होने का इंतजार न केवल दिल्ली के यात्री कर रहे थे बल्कि पूरा देश इसकी बेसब्री से प्रतिक्षा कर रहा था. उन्होंने कहा, ‘अब यह हकीकत बन गई है. ऐसी हकीकत जिसे सभी लोग आश भरी नजर से देख रहे हैं. यह इंजीनियरों, तकनीकी विशेषज्ञों और अन्य अधिकारियों की अथक मेहनत के कारण संभव हुआ है.’ 10 वर्ष पूरा होने के अवसर पर ‘दिल्ली मेट्रो: समर्पण परिचालन के एक दशक’’ शीषर्क से एक स्मारिका जारी की जायेगी और एक विशेष स्मारक स्मार्ट कार्ड भी पेश किया जायेगा.

Advertisement
Advertisement