scorecardresearch
 

दिल्ली मेट्रो को मिली पहली बिना ड्राइवर के चलने वाली ट्रेन

दिल्ली मेट्रो को गुरुवार को पहली बिना ड्राइवर के चलने वाली मेट्रो रेल मिल गई. दक्ष‍ि‍ण कोरिया के चांगवान में बनी यह अत्याधुनिक ट्रेन बिना ड्राइवर के मेट्रो की पटरियों पर दौड़ेगी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दिल्ली मेट्रो को गुरुवार को पहली बिना ड्राइवर के चलने वाली मेट्रो रेल मिल गई. दक्ष‍ि‍ण कोरिया के चांगवान में बनी यह अत्याधुनिक ट्रेन बिना ड्राइवर के मेट्रो की पटरियों पर दौड़ेगी.

Advertisement

इन लाइनों पर चलेंगी ये ट्रेनें
इस ट्रेन को समुद्र के रास्ते पहले गजरात के मुधरा बंदरगाह लाया गया और वहां से सड़कमार्ग से दिल्ली के मुकुंदपुर मेट्रो डिपो पहुंचाया गया. ये ट्रेनें मेट्रो की नई बन रही लगभग 59 किलोमीटर लंबी मजलिस पार्क-श‍िव विहार लाइन के साथ-साथ 38.23 किलोमीटर लंबी जनकपुरी वेस्ट-बोटानिकल गार्डन लाइन पर भी चलेंगी. ये दोनों लाइनें फेज-3 के तहत बनाई जा रही हैं. इन दोनों लाइनों के 2016 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है.

ज्यादा मुसाफिर कर पाएंगे सफर
इस तरह की छह कोच वाली 20 ट्रेनें दक्ष‍िण कोरिया में साल के आखिर तक बनकर तैयार हो जाएंगी, जबकि ऐसी 61 ट्रेनें भारत अर्थ मूर्वस लिमिटेड के बंगलुरु प्लांट में बनाई जाएंगी. इस ट्रेन में मेट्रो में 2280 यात्री सफर कर सकेंगे, जो फिलहाल चल रही गाडि़यों से 240 ज्यादा होंगे. ड्राइवर की जरूरत नहीं होने के चलते गाड़ी में ऑपरेटर का कैबिन नहीं होगा, जिससे ज्यादा मुसाफिर इस गाड़ी में सफर कर पाएंगे.

Advertisement

अंदर और बाहर होंगे सीसीटीवी
सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए इन गाडि़यों में अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे, जिस पर सीधे कंट्रोल सेंटर का नियंत्रण रहेगा.

-इनपुट PTI से

Advertisement
Advertisement