scorecardresearch
 

जामिया हिंसा: केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन समेत ये 4 मेट्रो स्टेशन बंद

जामिया हिंसा के बाद दिल्ली का माहौल तनावपूर्ण हो गया है. दिल्ली में कई विश्वविद्यालयों के छात्र जहां विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, इसी बीच लोग अपने-अपने दफ्तरों से लौट रहें हैं, तब कई मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश और निकास गेट बंद कर दिए गए हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • तीन मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश और निकास गेट बंद कर दिए गए
  • दिल्ली में प्रदर्शन के बीच DMRC का फैसला

जामिया हिंसा के बाद दिल्ली का माहौल तनावपूर्ण हो गया है. दिल्ली में कई विश्वविद्यालयों के छात्र जहां विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं इंडिया गेट पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी धरने पर बैठीं. इसी बीच लोग अपने-अपने दफ्तरों से लौट रहें हैं, तब कई मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश और निकास गेट बंद कर दिए गए हैं.

लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन पर एंट्री और एग्जिट गेटों को बंद कर दिया गया है. ट्रेनें पटेल चौक और उद्योग भवन पर नहीं रुक रही हैं. इसके साथ ही जामिया मिलिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन पर भी निकास और प्रवेश गेट बंद कर दिए गए हैं. वहीं, लोक कल्याण मार्ग और जनपथ मेट्रो स्टेशन भी बंद किए गए हैं.

Advertisement

गृह मंत्रालय की एडवाइजरी

गृह मंत्रालय की एडवाइजरी ने हिंसा रोकने के लिए राज्यों को एडवाइजरी जारी की है. नागरिकता संशोधन कानून पर हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी की है. गृह मंत्रालय ने कहा कि फैक न्यूज से बचें और नागिरकों एवं संपत्ति को नुकसान नहीं होना चाहिए.

दिल्ली में VIP इलाकों की सुरक्षा बढ़ाई गई

दिल्ली के हालात के मद्देनजर वीआईपी इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई. सूत्रों के मुताबिक स्वाट (Special Weapons and Tactics) टीम को इन इलाकों में सुरक्षा के मद्देनजर गश्त करने को कहा गया है. जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.

Advertisement
Advertisement