scorecardresearch
 

DMRC ने 21वां स्थापना दिवस मनाया

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने अपना 21वां स्थापना दिवस मनाया और 2014-15 में उत्कृष्ट काम के लिए 43 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने अपना 21वां स्थापना दिवस मनाया और 2014-15 में उत्कृष्ट काम के लिए 43 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया. डीएमआरसी के अध्यक्ष और केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय में सचिव मधुसूदन प्रसाद, मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव डी. एस. मिश्रा और डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने कर्मचारियों को पुरस्कार दिया.

Advertisement

समारोह के दौरान मंगू सिंह ने पिछले एक साल में डीएमआरसी की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि कॉरपोरेशन मेट्रो से जुड़ी तकनीकों के स्वदेशीकरण हेतु अतिरिक्त प्रयास कर रहा है और ‘मेक इन इंडिया’ से जुड़ने की कोशिश कर रहा है.

इस अवसर पर केंद्रीय सचिवालय को सर्वश्रेष्ठ मेट्रो स्टेशन करार दिया गया वहीं महेश कुमार को मेट्रो पर्सन ऑफ द ईयर जबकि रेणु ढिल्लन को मेट्रो वुमन ऑफ द ईयर पुरस्कारों से नवाजा गया.

Advertisement
Advertisement