जी हां, जो लोग शनिवार सुबह लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली मेट्रो से जाएंगे, उन्हें मुफ्त सफर कराया जाएगा.
दिल्ली मेट्रो के मुताबिक, सुबह चांदनी चौक स्टेशन तक सफर करने वाले लोगों को किराया खर्च नहीं करना पड़ेगा. मेट्रो वैसे सुबह 6 बजे चलनी शुरू होती है, लेकिन शनिवार को सुबह 4:30 से मेट्रो की सर्विस शुरू हो जाएगी ताकि लोग स्वतंत्रता दिवस के समारोह स्थल तक वक्त पर पहुंच सकें.