अक्टूबर में होने जा रहे राष्ट्रमंडल खेल से पहले राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली मेट्रो 75 किलोमीटर और अधिक अपना विस्तार करेगी.
दिल्ली मेट्रो के 16 वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए शहरी सचिव एम रामचंद्रन ने आज कहा कि हाल के वषरें में मेट्रो ने पहले ही 110.49 किलोमीटर का अपना जाल बिछा लिया है.
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण का 75.49 किलोमीटर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है जो अगले पांच महीने में पूरा हो जाएगा.
रामचंद्रन दिल्ली मेट्रो के अध्यक्ष भी हैं उन्होंने बताया ‘‘हमें तीसरे चरण जो 84 किलोमीटर का है उसकी योजना हमें मिल गई है. ’’ उन्होंने बताया ‘‘संसाधन और दूसरे शहर में मेट्रो परियोजना शुरू होने के बावजूद सरकार की प्राथमिकता दिल्ली मेट्रो को पूरा करने का है.’’ मेट्रो के निदेशक (इलेक्टीकल) सतीश कुमार ने बताया कि पिछले वत्तीय वर्ष में डीएमआरसी का वित्तीय विकास 31 फीसदी रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जनवरी 2011 से दिल्ली मेट्रो में 200 अतिरिक्त ट्रेन जुड़ेंगे.