दिल्ली मेट्रो से फरीदाबाद तक का सफर तय करने के लिए मार्ग प्रशस्त कर दिये गये हैं. इस वर्ष अक्तूबर में शुरू होने वाली यह परियोजना 31 मार्च 2013 तक पूरी हो जाएगी.
हरियाणा सरकार ने शहर तक एलिवेटेड मेट्रो संपर्क के लिए 1588.60 करोड़ रुपये के राज्य सरकार के हिस्से को आज मंजूरी दे दी.
आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में इसका निर्णय किया गया है.
बैठक में कहा गया कि इस परियोजना की लागत 2533 करोड रुपये है और केंद्र सरकार 544 करोड़ रुपये का योगदान करेगी.