देश की राजधानी दिल्ली में अपराध की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी से स्नैचिंग की घटना सामने आई थी. वहीं अब मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के साथ झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी से स्नैचिंग की वारदात के बाद अब मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट बदमाशों का निशाना बने हैं. कमला नगर इलाके में सोमवार देर रात बदमाशों ने मजिस्ट्रेट का मोबाइल छीन लिया. यह वारदात उस समय हुई, जब मजिस्ट्रेट अपने घर के बाहर टहल रहे थे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.
PM मोदी की भतीजी के साथ स्नैचिंग
बता दें कि शनिवार को सुबह पीएम नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन का पर्स बदमाशों ने छीन लिया था. उस पर्स में करीब 56 हजार रुपये और अहम कागजात थे. इसके बाद 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तफ्तीश में जुटी पुलिस सोनीपत पहुंची और वारदात का खुलासा किया. साथ ही बदमाशों के पास से लूटा गया सारा सामान भी बरामद कर लिया गया.