scorecardresearch
 

दिल्ली मैट्रो की इंद्रलोक-मुंडका सेवा शुरू

दिल्ली मैट्रो की इंद्रलोक-मुंडका मार्ग पर सेवा शुरू हो गयी. आम जनता के लिये यह सेवा शनिवार सुबह छह बजे से उपलब्ध होगी. इस नई लाइन के खुलने से प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे.

Advertisement
X

दिल्ली मैट्रो की इंद्रलोक-मुंडका मार्ग पर सेवा शुरू हो गयी. देश की यह पहली स्टैन्डर्ड गेज लाइन है. केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री एस जयपाल रेड्डी और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने इंद्रलोक मैट्रो स्टेशन से 15.1 किलोमीटर मार्ग का उद्घाटन किया. इस नई लाइन के खुलने से प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे.

Advertisement

दिल्ली मैट्रो रेलवे निगम के प्रवक्ता के अनुसार आम जनता के लिये यह सेवा शनिवार सुबह छह बजे से उपलब्ध होगी. मेट्रो रेलवे सुरक्षा के आयुक्त आर. के. करदम ने सोमवार और मंगलवार को इस मार्ग का निरीक्षण करने के बाद इसे खोले जाने की मंजूरी दी.

करीब पन्द्रह किलोमीटर इस लंबी मेट्रोलाइन के लिये इंद्रलोक अशोक पार्क मेन, पंजाबी बाग पूर्व, शिवाजी पार्क, मादीपुर, पश्चिम विहार पूर्व, पश्चिम विहार पश्चिम, पीरा गढ़ी, उद्योग नगर, सूरजमल स्टेडियम, नांगलोई, नांगलोई रेलवे स्टेशन, राजधानी पार्क और मुंडका स्टेशन बनाये गये हैं. यह लाइन मौजूदा दो स्टेशनों- इंद्रलोक-दिलशाद गार्डन-रिठाला लाइन तथा कीर्ति नगर-द्वारका-सेक्टर नौ नोएडा सिटी-आनंद विहार लाइन को जोड़ेगी.

यह पहली स्टैंडर्ड गेज मेट्रो लाइन होगी. इसके साथ ही संभवत: दिल्ली मेट्रो पूरी दुनिया में पहला स्टैंडर्ड गेज और ब्रॉड गेज वाला शहर बन जाएगा.

Advertisement
Advertisement