कक्षा दो में पढ़ने वाली आठ साल की उक छात्रा के साथ दिल्ली नगर निगम के एक स्कूल में दुष्कर्म किया गया. वारदात की खबर मिलने के बाद शुक्रवार को गुस्साई भीड़ ने स्कूल और उस अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया जहां छात्रा भर्ती है. दुष्कर्म मामले में पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, वहीं सरकार की संपत्ति नष्ट करने के आरोप में 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
दुष्कर्म की वारदात मंगोलपुरी इलाके में उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) संचालित एक स्कूल में हुई. लड़की वहां दोपहर का भोजन खाने गई थी. एक अधिकारी ने बताया कि घटना के अगले दिन लड़की के रक्तस्राव देखकर लड़की के माता-पिता को दुष्कर्म बारे में पता चला.
एक पड़ोसी ने बताया कि घटना से लड़की इतनी डरी व सहमी हुई थी कि वह घटना के बाबत किसी को कुछ नहीं बताई. उसे शुक्रवार को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सीय परीक्षण से दुष्कर्म की पुष्टि हुई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एक केस दर्ज कर लिया गया है. स्कूल के अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है. लड़की ने पुलिस को बताया कि वह हमलावर को नहीं जानती है. इस मामले में स्कूल के दो शिक्षकों व एक चौकीदार को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने स्कूल के पास-पड़ोस रहने वालो लोगों से भी पूछताछ की.
मंगोलपुरी के लोगों ने तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए स्थानीय थाने के बाहर शुक्रवार को प्रदर्शन भी किया. इससे यातायात बाधित हो गई. पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए डंडों का इस्तेमाल करना पड़ा.
यह भीड़ फिर शुक्रवार की दोपहर संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल के बाहर जमा हो गई, जहां लड़की की जांच की गई थी, यहां भीड़ हिंसक हो गई. लोगों ने गुस्से में पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. दिल्ली नगर निगम की तीन बसों और पुलिस की कुछ गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान कोई जख्मी नहीं हुआ. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि लड़की की हालत ठीक है, उसे जांच के बाद घर भेज दिया गया. पुलिस की एक टुकड़ी इस इलाके में तैनात कर दी गई है.
अधिकारी ने बताया कि मंगालपुरी में एमसीडी स्कूल और संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल के इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है. भीड़ को काबू में रखने के लिए तकरीबन 500 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. पुलिस के अनुसार गैर सरकारी संगठन के कुछ कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में हिस्सा लिए.
विशेष पुलिस आयुक्त (विधि एवं व्यवस्था) दीपक मिश्रा ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. उत्तरी एनएमडीसी ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है. अतिरिक्त निगम आयुक्त दीपक अस्थिर ने बताया कि हमने जांच शुरू कर दी है. एक अधिकारी को घटनास्थल पर रिपोर्ट लाने के लिए भेजा गया है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने घटना पर क्षोभ व गुस्सा व्यक्त किया. घटना को अमानवीय व शर्मनाक बताते हुए उन्होंने कहा कि निगम को अपने स्कूलों में सुरक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना चाहिए.
पिछले कुछ वर्षो में स्कूल में नाबालिगों के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म के छह मामले हो चुके हैं. हाल ही में दक्षिण दिल्ली के निगम स्कूल के एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया था. वह छात्राओं के साथ महीनों से छेड़खानी कर रहा था.