scorecardresearch
 

दिल्ली में विधायकों की सैलरी में इजाफे के प्रस्ताव पर भड़की कांग्रेस, केजरीवाल का आवास घेरा

दिल्ली में विधायकों के वेतन में भारी इजाफे के प्रस्ताव पर सियासत तेज होती जा रही है. कांग्रेस ने इस प्रस्ताव के बहाने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है.

Advertisement
X
विधायकों की सैलरी के मसले पर विरोध जताते युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता
विधायकों की सैलरी के मसले पर विरोध जताते युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता

दिल्ली में विधायकों के वेतन में भारी इजाफे के प्रस्ताव पर सियासत तेज होती जा रही है. कांग्रेस ने इस प्रस्ताव के बहाने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है.

Advertisement

कांग्रेस ने कहा है कि अगर दिल्ली सरकार के पास विधायकों के लिए खजाना है, तो बुजुर्गों की पेंशन का पैसा क्यों नहीं मिल रहा है. इस मसले पर दिल्ली यूथ कांग्रेस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास का घेराव करके विरोध प्रदर्शन किया.

 

दरअसल, दिल्ली विधानसभा के स्पीकर की ओर गठित कमेटी ने विधायकों की सैलरी चार गुना तक बढ़ाने की सिफारिश की है. अगर विधानसभा इस कमेटी की सिफारिशों को मंजूरी दे देती है, तो देश में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले विधायक दिल्ली के होंगे.

Advertisement
Advertisement