दिल्ली में विधायकों के वेतन में भारी इजाफे के प्रस्ताव पर सियासत तेज होती जा रही है. कांग्रेस ने इस प्रस्ताव के बहाने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है.
कांग्रेस ने कहा है कि अगर दिल्ली सरकार के पास विधायकों के लिए खजाना है, तो बुजुर्गों की पेंशन का पैसा क्यों नहीं मिल रहा है. इस मसले पर दिल्ली यूथ कांग्रेस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास का घेराव करके विरोध प्रदर्शन किया.
Youth Congress Protest outside CM Arvind Kejriwal's residence in Delhi. pic.twitter.com/RiFrQ6Cby9
— ANI (@ANI_news) October 7, 2015
दरअसल, दिल्ली विधानसभा के स्पीकर की ओर गठित कमेटी ने विधायकों की सैलरी चार गुना तक बढ़ाने की सिफारिश की है. अगर विधानसभा इस कमेटी की सिफारिशों को मंजूरी दे देती है, तो देश में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले विधायक दिल्ली के होंगे.