scorecardresearch
 

लीवर देकर मां ने बचाई 7 महीने की बच्ची की जान

मां की ममता को साबित करने के लिए किसी सबूत की जरूरत नहीं होती है. जबलपुर में रहने वाली एक मां ने अपनी सात महीने की बच्ची निमिशा के लिए अपना लीवर दे दिया. निमिशा जन्म से ही बिलिएरी अट्रेसिया बीमारी से पीड़ित थी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

मां की ममता को साबित करने के लिए किसी सबूत की जरूरत नहीं होती है. जबलपुर में रहने वाली एक मां ने अपनी सात महीने की बच्ची निमिशा के लिए अपना लीवर दे दिया. निमिशा जन्म से ही बिलिएरी अट्रेसिया बीमारी से पीड़ित थी.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार टाइम्स अॉफ इंडिया की खबर के मुताबिक, दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में डॉक्टरों ने जब निमिशा की जांच की थी, तब उसका लीवर डैमेज हो चुका था. इसके बाद डॉक्टरों ने मां के लीवर के एक हिस्से को निमिशा में ट्रांसप्लांट किया. अॉपरेशन के एक महीने बाद निमिशा की सेहत में काफी सुधार है.

निमिशा का 8 जुलाई को दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में लीवर ट्रांसप्लांट अॉपरेशन हुआ था. अस्पताल के डॉक्टर एनएन मेहता ने बताया, 'निमिशा की मां ने अपने लीवर का एक हिस्सा बेटी के लिए डोनेट किया. हमें अॉपरेशन के लिए निमिशा की मां के लीवर से एक छोटा हिस्सा ही लिया, ये छोटा हिस्सा भी निमिशा के शरीर के हिसाब से बड़ा था. लीवर के हिस्से को निमिशा के शरीर में ट्रांसप्लांट करने के लिए डॉक्टर्स ने मां के शरीर से लिए हिस्से को लगभग आधा किया.'

Advertisement

गंगा राम अस्पताल के डॉ निशांत वाधवा ने बताया कि अॉपरेशन के दूसरे दिन ही निमिशा भूख की वजह से रोने लगी थी. यह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती थी कि हम बच्ची को खाना किस तरह से दें. निमिशा को रिकवर करने में करीब 18 दिन लगे.

भारत में हर साल करीब तीन से चार हजार बच्चों को जन्म से ही बिलिएरी अट्रेसिया बीमारी होती है. लेकिन ज्यादातर बच्चे इलाज में देरी के चलते मौत का शिकार हो जाते हैं. डॉक्टरों ने बताया कि इस बीमारी से बचाने के लिए बच्चों के अॉपरेशन तो किए जा रहे हैं लेकिन अॉपरेशन के बाद सफलता मिलने की दर काफी कम होती है. इसी के चलते निमिशा का सफल अॉपरेशन उल्लेखनीय है.

Advertisement
Advertisement