इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, मुंबई एयरपोर्ट, कोलकाता और बेंगलुरु एयरपोर्ट लंदन के हीथ्रो, अमेरिका के डलास, और पेरिस के चार्ल्स दे गुल्ले एयरपोर्ट से भी ज्यादा सुरक्षित हैं. एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं का सर्वे कराने वाली वैश्विक एजेंसी एसीआइ-एएसक्यू ने इसकी घोषणा की है.
वर्ष 2016 में कराया गया सर्वे
वर्ष 2016 में कराए गए सर्वे में आईजीआई एयरपोर्ट की रैकिंग हीथ्रो एयरपोर्ट से भी बेहतर है. इस सर्वे में एयरपोर्ट का उपयोग, चेक-इन, सुरक्षा स्क्रीनिंग, विश्रामगृह, स्टोर और रेस्तरां आदि 36 प्रमुख सेवाओं को शामिल किया गया. इसके चार पैमानों पर मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता और चेन्नई के एयरपोर्ट लंदन के हीथ्रो, अमेरिका के डलास, दुबई एयरपोर्ट, जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट की तुलना में सुरक्षा के लिहाज से ज्यादा बेहतर हैं.
एयरपोर्ट सुरक्षा काफी मजबूत
'आज तक' से बातचीत में CISF डीजी ने कहा, 'भारत के दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के एयरपोर्ट विश्व के दूसरे एयरपोर्ट जैसे हीथ्रो, अमेरिका के एयरपोर्ट, फ्रांस के एयरपोर्ट से ज्यादा सुरक्षित हैं. विश्व की रेटिंग एजेंसी ASQ के चार पैमानों के आधार पर हमारे एयरपोर्ट बहुत ही ज्यादा सुरक्षित हैं. हमारी एयरपोर्ट सुरक्षा काफी मजबूत है, चाहे खतरा लोन वुल्फ का हो या कोई और.'