दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ छेड़छाड़ के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दक्षिण दिल्ली के मुनीरका इलाके में नॉर्थईस्ट की महिला के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. 22 वर्षीय एक महिला से दो व्यक्तियों ने उसके घर के समीप कथित तौर पर छेड़छाड़ की.
दार्जिलिंग की रहने वाली यह महिला नई दिल्ली में एक मल्टी नेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में काम करती है. देर रात वह घर से अॉफिस जा रही थी, तभी उसके साथ छेड़छाड़ की गई.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया दो युवकों ने महिला से संपर्क कर उससे बात करने की कोशिश की. उन्हें पीड़ित जानती थी. उसके मना करने पर दोनों युवकों ने उसे परेशान किया और आपत्तिजनक तरीके से छुआ. महिला ने वसंत विहार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्यवाही शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है, इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.