scorecardresearch
 

दिल्ली-NCR में कोहराः 12 ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव, 11 कैंसिल

दिल्ली-एनसीआर में रविवार को भी कोहरे की चादर ने विमानों और रेलों की आवाजाही में बाधा डालने का काम किया. यहां भारी कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम रही, जिसके चलते दिल्ली से हैदराबाद जाने वाली उड़ान और 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक चार अंतरराष्ट्रीय और पांच घरेलू उड़ानें भी लेट हो गईं.

Advertisement
X
दिल्ली-एनसीआर में तीन दिन से छा रहा है कोहरा
दिल्ली-एनसीआर में तीन दिन से छा रहा है कोहरा

Advertisement

दिल्ली-एनसीआर में रविवार को भी कोहरे की चादर ने विमानों और रेलों की आवाजाही में बाधा डालने का काम किया. यहां भारी कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम रही, जिसके चलते दिल्ली से हैदराबाद जाने वाली उड़ान और 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक चार अंतरराष्ट्रीय और पांच घरेलू उड़ानें भी लेट हो गईं.

इसके अलावा विजिबिलिटी कम होने की वजह से 54 ट्रेनें देर से चल रही हैं जबकि 12 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. तीन दिन पहले नई दिल्ली समेत उत्तर भारत के हिस्सों में सर्दी का पहला कोहरा छाया था और वक्त कई उड़ानों और ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई थी.

उसके बाद से ही सुबह और शाम के समय कोहरे के कारण विजिबिलिटी घट रही है. शनिवार को भी न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियम रहा.

Advertisement
Advertisement