scorecardresearch
 

भारी बारिश से इमारतों के बेसमेंट में भरा पानी, मजबूती पर उठे सवाल

भारी बारिश में ऊंची इमारतों वाली सोसाइटीज़ के बेसमेंट के हालात स्विमिंग पूल जैसे गए हैं. पानी के जमाव ने घटिया कंस्ट्रक्शन की पोल खोलकर रख दी है.

Advertisement
X
पार्किंग में भरा पानी
पार्किंग में भरा पानी

Advertisement

मॉनसून का बेसब्री से इंतज़ार और फिर खुशियों की बहार. पकौड़ों-चाय का स्वाद बेशुमार और खुशनुमा मौसम में झूमती-भिगोती बरखा की फुहार. मॉनसून का जिक्र सुनकर ज्यादातर लोगों की यही कल्पना होती है लेकिन जो सोचते हैं वैसा हो जाए ये ज़रुरी नहीं. बरसात के साथ सड़क पर जाम, दीवारों-घरों के गिरने की खबरें, जमीन-सड़क के धंसने के नज़ारे और ऊंची-ऊंची इमारतों के बेसमेंट में भरा हुआ पानी. अब चाहे गुरुग्राम हो या फिर गाज़ियाबाद सभी सोसायटीज़ के बेसमेंट का एक जैसा ही हाल है.

करोना ऑप्टस, सेक्टर 37 सी गुरुग्राम

गुरुग्राम के सेक्टर 37 सी में स्थित करोना ऑप्टस प्रोजेक्ट में बेसमेंट का हाल देखकर ये समझना मुश्किल है कि आखिर इसके ऊपर छत है भी या नहीं. बारिश जैसी रफ्तार से बेसमेंट के कई हिस्सों में पानी का झरना लगातार गिर रहा है. इस तरह रफ्तार से बहता पानी करोना ऑप्टस के स्ट्रक्चर को कमजोर करने के लिए काफी है. यानी जिन पिलर्स पर ये ऊंची इमारतें खड़ी की जाती हैं, लगातार हो रहा पानी का रिसाव उनका क्या हाल कर सकता है ये सोचकर ही लोग डर जाते हैं. इसके साथ ही बेसमेंट में पाइप इतनी लापरवाही से जोड़े गए हैं कि उनके बीच से पानी लगातार टपक रहा है.

Advertisement

डीएलएफ न्यू टाउन हाईट्स, सेक्टर 90 गुरुग्राम

गुरुग्राम के सेक्टर 90 में स्थित डीएलएफ न्यू टाउन हाईट्स प्रोजेक्ट में तो बरसात की जैसे झड़ी ही लग गई है. इसके बाद भी पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. पानी की नदी बेसमेंट में कारों के दरवाजों के पास से होती हुई बह रही है. पानी की धार इतनी तेज है कि लोग समझ नहीं पा रहे इतना तेज पानी आखिर क्यों और कैसे आ रहा है. लोग अपने आशियाने की हालत देखकर परेशान हैं और भविष्य को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं.

रामप्रस्थ सेक्टर 37 डी

गुरुग्राम के सेक्टर 37 डी में स्थित रामप्रस्थ ग्रुप के प्रोजेक्ट के लोगों के पास भी अपनी किस्मत पर आंसू बहाने के सिवाए कोई विकल्प नहीं है. बेसमेंट की छत से पानी का रिसाव नहीं हो रहा बल्कि पूरी बरसात हो रही है. इस तरह की खामियों के लिए बिल्डर की मंशा पर लोग लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. बिल्डिंग का ये हाल देखकर लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं.

बेस्टेक पार्क व्यू आनंदा, सेक्टर 81 गुरुग्राम

गुरुग्राम के सेक्टर 81 में स्थित प्रोजेक्ट बेस्टेक पार्क व्यू आनंदा के बेसमेंट में बिजली के तारों के पास से तेज रफ्तार में पानी बह रहा है. बिल्डिंग की कमजोरी से पहले लोगों को घरों में इमारत में करंट फैलने का डर सता रहा है. इसके बेसमेंट में हर जगह से पानी का रिसाव है. दीवारों से, पाइप से, पिलर्स से ऐसी कोई जगह नहीं जहां से निकला पानी बेसमेंट में ना आ रहा हो.

Advertisement

अंतरिक्ष हाइट्स, सेक्टर 84 गुरुग्राम

गुरुग्राम के सेक्टर 84 में बनी सोसायटी अंतरिक्ष हाइट्स के भी बेसमेंट की छत से पानी के रिसाव के नजारे आम हैं. हर तरफ बहता पानी बिल्डिंग बनाने के तरीके पर सवाल उठा रहा है. इन हालातों से लोग परेशान हैं कि पहले तो घर का पजेशन बरसों के इंतज़ार के बाद मुश्किल से मिलता है और जब मिलता है तो फिर जिस तरह के हालात वहां होते हैं उन्हें देखकर लगता है कि आखिर क्यों घर का मालिक बनने का ख्वाब देखा था. भारी भरकम रकम वसूलने के बाद ना तो रेन हार्वेस्टिंग के इंतजाम हैं, ना पानी की सही ड्रेनिंग की ही व्यवस्था की गई है.

Advertisement
Advertisement