scorecardresearch
 

दुनिया के नक्शे पर दिल्ली की ‘पहचान’ बनी जहरीली हवा, देखें डेंजर जोन की तस्वीर

दुनिया के नक्शे पर इस वक्त दिल्ली की एक अलग ही पहचान है, वो है गैस चैंबर दिल्ली की पहचान. दिल्ली की हवा पूरी तरह से जहरीली हो गई है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा खतरनाक दिख रही है.

Advertisement
X
दुनिया के नक्शे पर ऐसा है दिल्ली का हाल... (फोटो: aqicn.org)
दुनिया के नक्शे पर ऐसा है दिल्ली का हाल... (फोटो: aqicn.org)

Advertisement

  • दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा का कहर
  • दुनिया के अन्य हिस्सों से मुकाबले काफी बुरा हाल
  • दिल्ली में 900 तक पहुंचा AQI का आंकड़ा

देश की राजधानी दिल्ली को सरकारें हमेशा वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने का दावा करती हैं, जिसकी एक अलग पहचान होगी. सरकारों के वादों का तो पता नहीं लेकिन दुनिया के नक्शे पर इस वक्त दिल्ली की एक अलग ही पहचान है, वो है गैस चैंबर दिल्ली की पहचान. दिल्ली की हवा पूरी तरह से जहरीली हो गई है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा खतरनाक दिख रही है.

प्रदूषण की क्वालिटी की जांच करने वाली वेबसाइट aqicn.org को अगर देखें तो दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के हाल के बारे में पता लगता है. साथ ही यहां से दुनिया के बड़े शहरों के प्रदूषण का हाल भी मालूम पड़ता है, जो इस सच्चाई को बयां कर रहा है कि दिल्ली की हालत काफी खराब है.

Advertisement

क्या कहता है दिल्ली-एनसीआर का हाल...

वेबसाइट पर उपलब्ध डाटा के अनुसार दिल्ली और एनसीआर के इलाकों का बुरा हाल है. यहां AQI का डाटा 300 से शुरू हो रहा है जो कि 900 तक के आंकड़े पर जा रहा है. जो साधारण नहीं बल्कि बहुत खतरनाक है.

delhi_1_110419083638.jpgदिल्ली-एनसीआर में ऐसा है हाल..(फोटो: aqicn.org)

दुनिया के अन्य बड़े शहरों का क्या है हाल...

एक तरफ भारत में जहां राजधानी और आसपास के इलाकों में हालात काफी खतरनाक हैं, तो वहीं अगर दुनिया के अन्य हिस्सों के नक्शे को देखें तो AQI काफी सटीक नजर आ रहा है. एक और दिल्ली-एनसीआर में जहां पर मार्क रेड तक जा रहा है तो यूरोप और अमेरिका जैसे हिस्सों में सबकुछ ग्रीन है यानी अंडर कंट्रोल है.

america_1_110419083707.jpgअमेरिका में ऐसा है हाल...(फोटो: aqicn.org)

दिल्ली में आज से लागू हुआ ऑड ईवन

दिल्ली में सोमवार को भी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना है. सुबह 7 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 708 रिकॉर्ड किया गया है. दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो वजीरपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 919, आनंद विहार में 924, नोएडा सेक्टर 62 में 751, वसुंधरा में 696 रिकॉर्ड किया गया है. इसी से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने 4 नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड ईवन लागू किया है.

Advertisement

europe_2_110419083739.jpgयूरोप का ये है हाल... (फोटो: aqicn.org)

Advertisement
Advertisement