सुबह-शाम की ठंड की शुरुआत हो चुकी हैं. प्रदूषण की वजह से हवा में धुंध तो नजर आ ही रही है, लेकिन जैसे-जैसे तापमान नीचे जाएगा, सुबह-शाम होने वाला कोहरा गहराता जाएगा. मौसम वैज्ञानिक डॉ. सती देवी के मुताबिक फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं की गई हैं, लेकिन निम्नतम और अधिकतम तापमान कभी-कभी सामान्य से ऊपर भी दर्ज किया गया है.
नवंबर का महीना शुरू हो चुका है, लेकिन ज्यादातर सामान्य तापमान ही दर्ज किया जा रहा है. इस सामान्य तापमान वाले मौसम में सुबह-शाम कोहरा भी सामान्य ही नजर आ रहा है. शनिवार सुबह विजिबिलिटी लगभग 500 मीटर की रही हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से मैदानी इलाकों जैसे उत्तरी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में गहरा कोहरा छाने के आसार हैं जिसकी वजह से दिल्ली एनसीआर में भी अगले दो दिनों तक सामान्य से अधिक कोहरा नजर आ सकता है. जिसमें विजिबिलिटी 200 मीटर के आसपास रहने की उम्मीद जताई जा रही है. कोहरा सुबह और शाम ही गहरा होगा उसके अलावा दिन चढ़ने के साथ-साथ विजिबिलिटी सामान्य होती जाएगी.
बता दें कि दिल्ली के मौसम ने भी बीते कुछ दिनों में करवट ली है. दिन के वक्त धूप की चुभन अब कम हो गई है तो वहीं रात को ठंडी हवाओं ने सिहरन बढ़ा दी है.