scorecardresearch
 

बख्शीस देने के मामले में दिल्ली से आगे है मुंबई

होटलों व रेस्तरां में बख्शीस देने के मामले में दिल्ली के लोग जरूरत से अधिक दिलदार नहीं हैं, जबकि मुंबई के लिए दिल खोलकर बख्शीस देते हैं. ट्रिप एडवाइजर के एक सर्वेक्षण में यह खुलासा किया गया है. इस साल भारत में बख्शीस देने की इच्छा में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है.

Advertisement
X

होटलों व रेस्तरां में बख्शीस देने के मामले में दिल्ली के लोग जरूरत से अधिक दिलदार नहीं हैं, जबकि मुंबई के लिए दिल खोलकर बख्शीस देते हैं. ट्रिप एडवाइजर के एक सर्वेक्षण में यह खुलासा किया गया है. इस साल भारत में बख्शीस देने की इच्छा में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है.

Advertisement

सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि भारतीय विदेशों में अधिक बख्शीस देते हैं और विदेश यात्रा के दौरान 30.7 प्रतिशत अधिक भारतीय बख्शीस देने के इच्छुक पाए गए.

ट्रिपएडवाइजर इंडिया के कंट्री मैनेजर निखिल गंजू ने कहा, ‘भारत में बख्शीस देने की इच्छा में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. वर्ष 2014 में यह 87 प्रतिशत रही जो 2013 में 97 प्रतिशत थी. उन्होंने कहा, ‘इसकी वजह संभवत: बिल में सेवा शुल्कों को शामिल किया जाना है. सर्वेक्षण में देखा गया कि यदि सेवा शुल्क को बिल में शामिल किया जाता है तो करीब 60 प्रतिशत लोग टिप नहीं देना चाहेंगे.’

Advertisement
Advertisement