लंबे अरसे से केंद्र सरकार और नर्स फेडरेशन के बीच सातवें वेतन आयोग को लेकर बातचीत चल रही है. मगर अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं आया है. स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से हुई नर्स फेडरेशन की बातचीत भी बेनतीजा साबित हुई है.
ऐसे में सातवें वित्त आयोग की सिफारिशों के विरोध में 30 अगस्त से 1 सितंबर तक नर्सें काला रिबन बांध कर काम करेंगी. फेडरेशन की प्रमुख जीके खुराना ने बताया कि दिल्ली सरकार के सभी सरकारी अस्पताल, डिस्पेंसरी और क्लीनिक पर काम करने वाली नर्सें काला रिबन बांध कर काम करेंगी.
साथ ही फेडरेशन ने ये चेतावनी भी दी है कि यदि केंद्र सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो 2 सितंबर से ऑल इंडिया नर्सिंग फेडरेशन के बैनर तले नर्सें बेमियादी हड़ताल पर चली जाएंगी.