संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के बाद दिल्ली में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया. यह जानकारी दिल्ली पुलिस ने शनिवार को दी.
एक अधिकारी ने बताया, 'दिल्ली में अलर्ट जारी किया गया है और किसी भी अप्रिय घटना या प्रदर्शन के मद्देनजर सभी पुलिस थानों को तैयार रहने को कहा गया है. हम किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.'
गौरतलब है कि वर्ष 2001 में हुए संसद हमले में अफजल की भूमिका साबित हो जाने पर उसे शनिवार सुबह तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई.