देश के बड़े घोटालों में शामिल 2जी केस में 7 साल बाद दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ये तय करेगी कि इस मामले में कौन-कौन दोषी है. कोर्ट 21 दिसंबर को अपना फैसला सुनाने जा रही है. पटियाला हाउस कोर्ट की स्पेशल सीबीआई अदालत 21 दिसंबर को तय करेगी कि 2G मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, करुणानिधि की बेटी कनीमोझी, शाहिद बलवा, विनोद गोयनका समेत कई हाई प्रोफाइल लोग बरी होंगे या फिर दोषी ठहराए जाएंगे.
सभी आरोपियों को पेश होने का आदेश
1 लाख 76 हजार करोड़ के इस घोटाले में नेता और ब्यूरोकेट मुख्य आरोपियों की लिस्ट में शामिल हैं. पटियाला हाउस कोर्ट की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने सभी आरोपियों को 21 दिसंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.
कनीमोझी और ए राजा का बयान
तमिलनाडु से सांसद कनीमोझी से सवाल किया गया कि 21 दिसंबर को होने वाली उन्हें कोर्ट की सुनवाई से क्या उम्मीद है, तो उन्होंने कहा, 'देखते हैं'. वहीं ए राजा ने कहा कि वो जज नहीं हैं और उन्हें भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.
ये भी हैं आरोपी
सीबीआई ने 2जी केस में ए राजा और कनीमोझी के अलावा पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा, राजा के पूर्व निजी सचिव आरके चंदौलिया, यूनिटेक के संजय चंद्र और रिलायंस धीरूभाई अंबानी समूह के तीन बड़े अधिकारी गौतम दोशी, सुरेंद्र पिपारा और हरि नैयर को भी आरोपियों की लिस्ट में शामिल किया है.
इसके अलावा शाहिद बलवा और राजीव अग्रवाल, कलईगनार टीवी के निदेशक शरद कुमार, बॉलीवुड निर्माता करीम मोरानी भी आरोपी हैं. सीबीआई की चार्जशीट में 14 लोगों के अलावा तीन दूरसंचार कंपनियां स्वान टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड, रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड और यूनिटेक वायरलेस लिमिटेड को भी आरोपी बनाया गया है.