scorecardresearch
 

दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर भोजपुरी में चेतावनी- यात्रीजन से अनुरोध बा...

दिल्ली पुलिस आम लोगों तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए भोजपुरी का इस्तेमाल कर रही है. वह राजधानी के एक व्यस्त रेलवे स्टेशन पर भोजपुरी भाषा में आम लोगों को नशीले पदार्थों और लुटेरों से सावधान रहने की चेतावनी दे रही है.

Advertisement
X
भारतीय रेल
भारतीय रेल

दिल्ली पुलिस आम लोगों तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए भोजपुरी का इस्तेमाल कर रही है. वह राजधानी के एक व्यस्त रेलवे स्टेशन पर भोजपुरी भाषा में आम लोगों को नशीले पदार्थों और लुटेरों से सावधान रहने की चेतावनी दे रही है.

Advertisement

पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर हाल में शुरू हुई भोजपुरी भाषा की एक चेतावनी इस प्रकार है: 'यात्रीजन से अनुरोध बा, कोई से जल्दी दोस्ती ना करीं, ना केहू के देहल खाईं' (यात्रियों से अनुरोध है, किसी से जल्दी दोस्ती न करें, न किसी का दिया खाएं).

उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल को जाने वाली कई रेलगाड़ियां यहीं से खुलती हैं. भोजपुरी भाषा में की जाने वाली घोषणा के साथ पहली बार दिल्ली पुलिस ने किसी विशेष समुदाय को लक्षित किया है.

उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल को जाने वाली रेलगाड़ियों में जहरखुरानी गिरोह द्वारा नशा खिलाकर लूटने के कई मामले सामने आ चुके हैं.

यह गिरोह रेलगाड़ियों का इंतजार कर रहे यात्रियों या टिकट खिड़की पर कतार में खड़े लोगों से दोस्ती करता है. वह लोगों से हिंदी, भोजपुरी या बांग्ला भाषा में बात करता है. जल्द ही बातचीत और हंसी चाय या बिस्किट या शीतलपेय के ऑफर में तब्दील हो जाती है.

Advertisement

यात्री को संदेह नहीं होता और वह नशा मिली चाय या बिस्किट गटक जाता है और जल्दी ही बेहोश हो जाता है. जब उसे होश आता है, तब तक उसका कीमती सामान गायब हो चुका होता है और अपरिचित मित्र भी गायब हो चुका होता है.

पुलिस उपायुक्त (रेलवे) संजय भाटिया ने इस बाबत कहा, 'कई यात्री इस गंभीर समस्या को झेल चुके हैं. यह गिरोह ऐसे भोले-भाले लोगों को पहचान लेता है.' भाटिया ने कहा, 'हमने अधिक से अधिक यात्रियों तक चेतावनी पहुंचाने के लिए यह सेवा शुरू की है. जल्द ही यह सेवा बांग्ला सहित दूसरी भाषाओं में भी शुरू की जाएगी.'

आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर हर आधे घंटे पर भोजपुरी भाषा में यह संदेश प्रसारित होता है. अधिकारी ने कहा कि जल्द ही यह चेतावनी संदेश दिल्ली के दूसरे रेलवे स्टेशनों पर भी सुनने को मिलेगा.

Advertisement
Advertisement