दिल्ली गैंगरेप मामले में स्टेटस रिपोर्ट को लेकर दिल्ली पुलिस ने हाई कोर्ट में माफी मांगी है. गुरुवार को पुलिस ने इसी मामले में कोर्ट को एक नई स्टेटस रिपोर्ट सौंपी है. स्टेटस रिपोर्ट को लेकर कोर्ट ने बुधवार को पुलिस को कड़ी फटकार लगाई थी.
पुलिस को लगाई थी फटकार
इसके पहले बुधवार को इस मामले की सुनवाई करते हुई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को कड़ी फटकार लगाई थी. स्टेटस रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कोर्ट ने कहा कि वारदात के लिए कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर ट्रैफिक को क्यों न जिम्मेदार ठहराया जाए? इसके अलावा हाईकोर्ट ने पुलिस की स्टेटस रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा था कि आदेश के बावजूद घटना वाले दिन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की सूची क्यों नहीं दी गई?
यही नहीं कोर्ट ने यह भी कहा था कि अगर कानून व्यवस्था को लागू करने वाली एजेंसियां सतर्क होतीं तो उस रात हुई वारदात टाली जा सकती थी.