दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर लड़के को गिरफ्तार किया है जो लड़की के भेष में लोगों से लूटपाट किया करता था.
पहले तो ये लड़कियों के कपड़े पहनकर और वैसा ही मेकअप कर लोगों से लिफ्ट लेता और भी मौका देखकर उनसे नगदी और सामान लूट लेता था. ये दिल्ली के पॉश इलाकों में ही अपने इस शातिर खेल को अंजाम देता था और लोगों को अपना शिकार बनाता था.
इस शख्स का नाम बाबू व्यापारी है और ये कलकत्ता के हावड़ा इलाके का रहने वाला है. चांद खान नाम के एक युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज छानबीन शुरु की और उसे उस वक्त गिरफ्तार कर लिया. जब वो एक बार फिर लड़की के भेष में शिकार की तलाश में था.