मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल ने शिकायत दर्ज कराई है. गोविंदपुरी थाने तैनात कॉन्स्टेबल हरविंदर ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी को दी गई शिकायत में केजरीवाल पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. केजरीवाल ने पुलिस के लिए 'ठुल्ला' शब्द का इस्तेमाल किया था.
दरअसल, 'आजतक' को दिए खास इंटरव्यू में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुलिस के लिए 'ठुल्ला' शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने इस बयान पर ऐतराज जताया था. उन्होंने कहा, 'अगर मुख्यमंत्री ने ऐसा कहा है तो यह अपमानजनक है. उन्हें संगठन का सम्मान करना चाहिए.' वहीं, डाबरी पुलिस स्टेशन में भी कॉन्स्टेबल कपूर सिंह ने अरविंद केजरीवाल के बयान का विरोध के खिलाफ शिकायत दी है.
ये है केजरीवाल का पूरा बयान
केजरीवाल ने इंटरव्यू में कहा था, 'भ्रष्टाचार करने वाले के खिलाफ दिल्ली सरकार की एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) केस कर सकती है. ये कहते हैं कि दिल्ली पुलिस का ठुल्ला अगर किसी रेहड़ी पटरी वाले से पैसे मांगता है तो उसके खिलाफ भी केस नहीं होना चाहिए, यह मंजूर नहीं है.'
पहले भी कई मामलों में हुए हैं आमने-सामने
कॉन्स्टेबल ने इसी शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस कई मामलों पर आमने-सामने हो चुकी है और हाल ही में मीनाक्षी मर्डर केस के बाद केजरीवाल सरकार पुलिस पर केंद्र के इशारे पर काम करने और लापरवाही बरतने का आरोप भी लगा चुकी है.