दिल्ली पुलिस ने दोस्त की हत्या करने के आरोप में दो नाबालिगों को पकड़ा है. इनको दिल्ली के आनंद विहार इलाके से पकड़ा गया है. इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने अपने एक दोस्त की गला दबाकर हत्या कर दी थी. मृतक का नाम नितिन है. पुलिस के मुताबिक हत्या की यह वारदात 27 जून की है.
मिली जानकारी के मुबाकि नितिन के पास 10 हजार रुपये थे, जो चोरी हो गए थे. नितिन को शक था कि ये पैसे नाबालिग आरोपियों ने चुराए हैं. इस बात पर नितिन का दोनों से झगड़ा हो गया और फिर दोनों नाबालिग ने मिलकर नितिन की हत्या कर दी. नितिन इलाके का घोषित अपराधी था.
Delhi Police have detained two minor boys on charge of murdering a male friend in Anand Vihar on June 27; further investigation underway.
— ANI (@ANI) June 29, 2019
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में दिल्ली में अपराध की वारदातें सामने आई हैं. शुक्रवार को यहां के चिराग दिल्ली इलाके में एक पिंकी नाम की युवती का उसके ही प्रेमी ने चाकू से हमला कर कत्ल कर दिया. मृतक महिला शादीशुदा थी और चिराग दिल्ली इलाके में किराए के मकान में अपने पति और एक बेटे के साथ रहती थी.
For latest update on mobile SMS