नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में भड़की हिंसा के बाद राजधानी में अब अमन शांति है. हिंसाग्रस्त इलाकों की सड़कों और गलियों में सुरक्षाबल के जवानों की गश्त जारी है. हालांकि रविवार रात अफवाहों का बाजार फिर गरमा गया, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते कहीं से भी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई. अफवाह फैलाने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
रविवार शाम साउथ दिल्ली और वेस्ट दिल्ली के कुछ इलाकों में हिंसा की अफवाह फैली थी. इसके बाद शाम 7.53 बजे डीएमआरसी की ओर से जानकारी दी गई कि सुरक्षा कारणों से सात मेट्रो स्टेशन पर आवाजाही बंद कर दी गई थी. हालांकि 24 मिनट बाद वेस्ट दिल्ली डीसीपी ने कहा कि ये अफवाह है.
सट्टेबाजों के ठिकानों पर रेड से मची भगदड़ तो लोगों ने फैला दी दिल्ली में हिंसा की अफवाह
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'अफवाह सबसे बड़ा दुश्मन है. एक अफवाह फैल रही है कि पश्चिमी दिल्ली के ख्याला-रघुबीर नगर में तनाव फैल गया है. लेकिन यह सच नहीं है. सभी लोगों से अनुरोध है कि वो शांत रहें, माहौल पूरी तरह शांत है.' पुलिस की इस सक्रियता के 7 मिनट बाद ही मेट्रो पर आवाजाही शुरू हो गई.
RUMOR IS THE BIGGEST ENEMY.
A rumor has been noticed that there is some tension in Khyala-Raghubir Nagar area of West District. There is no truth behind it. All are requested to keep calm as the situation is absolutely normal & peaceful. @LtGovDelhi @CPDelhi @ANI @DelhiPolice
— DCP West Delhi (@DCPWestDelhi) March 1, 2020
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता का आया बयान
रात 8.43 बजे दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा ने तनाव को लेकर अपना स्पष्टीकरण जारी किया. उन्होंने बताया, 'हमें पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, मदनपुर खादर, राजौरी गार्डन, हरी नगर और ख्याला से कुछ डराने वाली खबर मिली है. लोगों से अपील है कि इन बातों पर भरोसा ना करें. पुलिस सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग कर रही है. अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.'Joint CP, Western Range and @DCPWestDelhi clarifying that the situation is completely peaceful and normal. pic.twitter.com/8rWmP1x2T1
— Delhi Police (@DelhiPolice) March 1, 2020
Do NOT believe in ANY Rumours regarding incidents in Sangam Vihar,Ambedkar Nagar,Hauz Rani or ANY other area.All Officers are alert and patrolling and STRICT Action will be taken against those spreading rumours@CPDelhi @LtGovDelhi @DelhiPolice
— DCP South Delhi (@DCPSouthDelhi) March 1, 2020
Check our social media handles or call 100/112 for clarifications..
— Special Cell, Delhi Police (@CellDelhi) March 1, 2020
दिल्ली पुलिस की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील, रात भर जारी रहेगी पेट्रोलिंग
इस अफवाह के बाद डीसीपी नॉर्थ दिल्ली, डीसीपी साउथ दिल्ली, डीसीपी वेस्ट दिल्ली और स्पेशल सेल ने सोशल मीडिया के साथ सड़कों पर भी मोर्चा संभाल लिया. देर रात सड़कों और गलियों में पुलिस की पेट्रोलिंग जारी है. देर रात ज्वॉइंट सीपी का बयान आया कि लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. हालात नियंत्रण में हैं और किसी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें.
दिल्ली पुलिस की अपील
1-पूरी दिल्ली में शांति बनी हुई है
2-अफवाहों पर ध्यान ना दें
3-पुलिस पूरी तरह से सतर्क है
4-अफवाह फैलाने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है
5-सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर बनी हुई है
6-अफवाह फैलाना अपराध है
7- किसी की कही बातों पर ध्यान ना दें
8- अफवाह की शिकायत पुलिस से कर सकते हैं
9-112 और 100 नंबर पर पुलिस से संपर्क कर सकते हैं
10- ट्विटर पर भी कर सकते हैं शिकायत