scorecardresearch
 

दिल्‍ली: महिलाएं किसी भी थाने में दर्ज करा सकेंगी केस

दिल्ली में महिलाएं अब किसी भी थाने में मामला दर्ज करा सकेंगी. मामला दर्ज कराने के लिए थानों की सीमा समाप्त कर दी गई है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस में सालाना हिसाब किताब रखा.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार
दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार

दिल्ली में महिलाएं अब किसी भी थाने में मामला दर्ज करा सकेंगी. मामला दर्ज कराने के लिए थानों की सीमा समाप्त कर दी गई है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस में सालाना हिसाब किताब रखा.

Advertisement

इसके साथ ही दिल्ली में अब रात को एक बजे के बाद से किसी भी बार और पब को खुलने की इजाजत नहीं होगी. चप्पे चप्पे पर सुरक्षा तैनात होगी. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने प्रेस काफ्रेस में दिल्ली गैंगरेप से जुडे कई सवालों के जवाब दिए.

यूं तो कमिश्नर साहब सालाना प्रेस कांफ्रेस में जुर्म का हिसाब किताब देने आए थे लेकिन 16 दिसंबर को हुई गैंगरेप की वारदात का जिन्न पूरी प्रेस कांफ्रेस में जागा रहा. पुलिस कमिश्नर से सबसे चुभता सवाल पूछा गया कि आखिर उन्होंने ऐसी जघन्य वारदात के बाद इस्तीफा क्यों नहीं दिया?

तो पुलिस कमिश्नर ने साफ किया कि उन्हें भगोडा ना समझा जाए इसलिए उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया. लेकिन अगला सवाल सुभाष तोमर की मौत को लेकर था. क्या सुभाष तोमर की मौत को पुलिस ने भुनाने की कोशिश की? इसपर कमिश्‍नर साहब का कहना था, 'हमें जीते जी और मरने के बाद भी झेलना पड़ता है.' पुलिस कमिश्नर ने दिल्ली में महिला सुरक्षा को लेकर उठाए जा रहे कदमों का एलान किया जो इस प्रकार हैं:

Advertisement

- रात एक बजे के बाद दिल्ली में कोई भी बार या पब खुला नहीं रहेगा.
- अब दिल्ली में कोई भी महिला किसी भी थाने में मामला दर्ज करा सकती है.
- दिल्ली के गर्ल्स कॉलेजों के आसपास अब पीसीआर तैनात की जाएगी.
- हर हफ्ते पुलिस अधिकारी सुरक्षा को लेकर मीटिंग करेंगे.
- पीसीआर की तादाद बढाई जाएगी.

पुलिस कमिश्नर साहब ने कई कदमों का एलान किया लेकिन जब वो महिला सुरक्षा को लेकर बात उठी तो ऐसा चौकाने वाला सवाल आया कि पुलिस कमिश्नर थोड़े परेशान हो गए. सावाल था कि क्या एक आम दिल्लीवाले की तरह वो अपनी बेटी को अकेले बेखौफ घर से बाहर भेज सकते हैं?

Advertisement
Advertisement