scorecardresearch
 

दिल्ली पुलिस ने किया बाइकर्स गैंग का भंडाफोड

दिल्ली पुलिस ने आठ युवकों को गिरफ्तार करके हत्या, चोरी और वाहन चोरी के 30 मामलों में शामिल एक बाइकर गैंग का भंडाफोड करने का दावा किया.

Advertisement
X

दिल्ली पुलिस ने आठ युवकों को गिरफ्तार करके हत्या, चोरी और वाहन चोरी के 30 मामलों में शामिल एक बाइकर गैंग का भंडाफोड करने का दावा किया.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (विशेष शाखा) शिभेष सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गए युवक कथित रूप से अपराध से अर्जित राशि का उपयोग महंगे होटलों में ठहरने तथा मुम्बई गोवा और जयपुर में क्रिकेट में सट्टा लगाने में करते थे.

गिरफ्तार युवकों की पहचान गैंग का सरगना सन्नी, राजेश, अजय, रहीस, सन्नी, सचीन, भगीरथ, रिंकू और रवि कुमार के रूप में की गई है.

इन लोगों ने बताया कि इन्होंने दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से बाइकें चुराकर उनकी नम्बर प्लेट बदल देते थे. इसके साथ ही वे हथियार के बल पर व्यापारियों से लूटपाट करते थे.

इस युवकों ने अगस्त 2010 में आठ सशस्त्र लूटों को अंजाम दिया. इन लोगों ने इस दौरान तीन लोगों की हत्या के साथ ही नौ लोगों को घायल किया.

Advertisement
Advertisement