दिल्ली में थाने में बलात्कार का एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है. एक महिला ने पांच पुलिस वालों पर उससे बलात्कार करने का आऱोप लगाया है. महिला का आरोप है कि पूछताछ के बहाने पुलिस वाले उसे थाने ले गए और फिर वहां एसएचओ समेत पांच पुलिसवालों ने उससे बलात्कार किया. उधर पुलिस ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली है.
सोमवार की रात दिल्ली के इंद्रपुरी थाने के बाहर जम कर हंगामा हुआ . थाने में एक महिला से गैंगरेप की खबर के फैलते ही आसपास के लोग थाने में इकट्ठा हुए और तोड़ फोड़ शुरु कर दी. लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाज़ी और जांच की मांग की.
दरअसल एक फरार सट्टेबाज़ की पत्नी ने आरोप लगाया है कि पुलिस पूछताछ के बहाने सुबह उसे थाने लाई. पुलिस उसके पति का ठिकाना जानना चहाती थी. महिला का आरोप है कि पूछताछ के दौरान पहले तो उसे मारा पीटा गया औऱ फिर थाने के एसएचओ ने उससे बलात्कार किया. एसएचओ के बाद चार सिपाहियों ने भी बारी बारी से उससे बलात्कार किया. फिर किसी को न बताने की धमकी दे कर उसे छोड़ दिया.
थाने से छूटने के बाद महिला ने पति को आपबीती सुनाई. इलाज के लिए पति उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर आया. अस्पताल में डॉक्टरों के कहने पर पीड़ित के पति ने पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी.