scorecardresearch
 

दिल्ली- थाने में गैंगरेप, एसएचओ समेत पांच पुलिसवालों पर आरोप

दिल्ली में थाने में बलात्कार का एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है. एक महिला ने एसएचओ समेत पांच पुलिस वालों पर उससे बलात्कार करने का आऱोप लगाया है.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली में थाने में बलात्कार का एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है. एक महिला ने पांच पुलिस वालों पर उससे बलात्कार करने का आऱोप लगाया है. महिला का आरोप है कि पूछताछ के बहाने पुलिस वाले उसे थाने ले गए और फिर वहां एसएचओ समेत पांच पुलिसवालों ने उससे बलात्कार किया. उधर पुलिस ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली है.

सोमवार की रात दिल्ली के इंद्रपुरी थाने के बाहर जम कर हंगामा हुआ . थाने में एक महिला से गैंगरेप की खबर के फैलते ही आसपास के लोग थाने में इकट्ठा हुए और तोड़ फोड़ शुरु कर दी. लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाज़ी और जांच की मांग की.

दरअसल एक फरार सट्टेबाज़ की पत्नी ने आरोप लगाया है कि पुलिस पूछताछ के बहाने सुबह उसे थाने लाई. पुलिस उसके पति का ठिकाना जानना चहाती थी. महिला का आरोप है कि पूछताछ के दौरान पहले तो उसे मारा पीटा गया औऱ फिर थाने के एसएचओ ने उससे बलात्कार किया. एसएचओ के बाद चार सिपाहियों ने भी बारी बारी से उससे बलात्कार किया. फिर किसी को न बताने की धमकी दे कर उसे छोड़ दिया.

Advertisement

 थाने से छूटने के बाद महिला ने पति को आपबीती सुनाई.  इलाज के लिए पति उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर आया. अस्पताल में डॉक्टरों के कहने पर पीड़ित के पति ने पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी.

Advertisement
Advertisement