दिल्ली पुलिस सेक्स रैकेट में गिरफ्तार इच्छाधारी बाबा पर मकोका के तहत कार्यवाही करेगी. डीसीपी साउथ ने इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि यह ढोंगी बाबा भक्तों की भावनाओं से खेल रहा था. और इस तरह उसने काफी संपत्ति भी अर्जित कर ली थी.
अब इस पर मकोका के तहत कार्यवाही की जाएगी. मकोका के तहत कार्यवाही करने से बाबा के द्वारा अर्जित की गई गैरकानूनी संपत्ति को जब्त करने में काफी मदद मिलेगी. ऑर्गनाइज्ड क्राइम यानी संगठित अपराध के मामलों में लगाए जाने वाले इस एक्ट के बाद अब राजीव रंजन के लिए जमानत हासिल करना आसान नहीं रह जाएगा और उसे कम से कम 6 से 7 साल की सज़ा हो सकती है.
सेक्स रैकेट चलाने वाले इस फर्जी बाबा के गिरोह में 600 से भी ज्यादा देसी-विदेशी लड़कियां शामिल थीं और इसका गोरखधंधा पूरे देश फैला हुआ था
गौरतलब है कि साकेत थाना पुलिस ने इच्छाधारी को एक अन्य युवक व छह कॉलगर्ल के साथ पीवीआर साकेत के पास से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार लड़कियों में से दो पूर्व एयरहोस्टेस भी शामिल थीं. पुलिस का कहना है कि ये लड़कियां अपने ऐशोआराम की लालच में इस रैकेट में शामिल हुई थीं. पुलिस का कहना है कि ये सभी हाई प्रोफाइल ग्राहकों को पटाते थे और मोटा माल कमाते थे.
दिल्ली के अलावा इस स्वामी ने चंडीगढ़, बैगलोर, शिमला, गोवा, हरियाणा व उत्तर-प्रदेश में भी अपने ठिकाने बनाए हुए थे. गर्मी के मौसम में यह स्वामी शिमला में थ्री स्टार स्तर के होटल के 10-12 कमरे किराए पर ले लेता था और लगभग दो महीने तक इन कमरों में सेक्स का धंधा चलाता था. इस दौरान वह कमरों में खुफिया कैमरे भी लगा देता था और उनमें कैद अश्लील हरकतों को इंटरनेट पर भी अपलोड करता था.
पुलिस को इच्छाधारी बाबा के खिलाफ पांच सेक्स रैकेट के मामले और एक डकैती का मामला मिल चुका है. इच्छाधारी बाबा कितना रंगीला था, इसका खुलासा उसके एक लव लेटर से होता है. बाबा की एक प्रेमिका ने इच्छाधारी बाबा को जो लेटर लिखा है, उसके मुताबिक बाबा ने अपनी प्रेमिका को तोहफे में सोने की चेन दी थी. अपने लव लेटर में बाबा की प्रेमिका ने लिखा है, अब तो तुम्हारे पास मिलने का टाइम भी नहीं होता है. तुम सिर्फ लंच पर ही मुझसे मिलते हो. मैं तुम्हारी दी हुई सोने की चेन वापस कर रही हूं...
पुलिस का दावा है कि बाबा की डायरी औऱ उसके मोबाइल फोन से कई अहम सुराग मिल चुके हैं. पुलिस के मुताबिक डायरी का लेखा-जोखा बाबा को गुनहगार साबित करने के लिए काफी है.