scorecardresearch
 

सुनंदा मर्डर केसः शशि थरूर को दिल्ली पुलिस का नोटिस

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमीय मौत के संबंध में जांच में सहयोग को लेकर नोटिस भेजा है. सूत्रों ने कहा कि थरूर को जल्द से जल्द जांच में शरीक होने के लिए कहा गया है. थरूर अभी केरल में हैं.

Advertisement
X

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमीय मौत के संबंध में जांच में सहयोग को लेकर नोटिस भेजा है. सूत्रों ने कहा कि थरूर को जल्द से जल्द जांच में शरीक होने के लिए कहा गया है. थरूर अभी केरल में हैं.

Advertisement

सुनंदा पुष्कर से जुड़ी सात खास बातें

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘हत्या से जुड़े जांच में थरूर के सहयोग के संबंध में उन्हें कानूनी नोटिस भेजा गया है. यह पूछताछ उनसे सीआरपीसी की धारा 160 के तहत की जाएगी.’

पुष्कर के पोस्टमॉर्टम के लिए गठित डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा अंतिम रिपोर्ट दिए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने कुछ ही दिन पहले इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया. मामले में जांच के लिए पुलिस ने एक एसआईटी का भी गठन किया है.

पिछले साल 17 जनवरी को दक्षिणी दिल्ली के होटल के कमरे में पुष्कर मृत पाई गई थीं.

इनपुट-भाषा

Advertisement
Advertisement