सामूहिक बलात्कार की घटना से निपटने को लेकर न्यायमूर्ति वर्मा द्वारा दिल्ली पुलिस की आलोचना करने के बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने कहा कि दिल्ली पुलिस के कामकाज में कुछ कमियां जरूर थीं लेकिन उनकी कार्रवाई को पूरी तरह से असफल नहीं कहा जा सकता.
न्यायमूर्ति जेएस वर्मा समिति द्वारा दिल्ली सामूहिक बलात्कार की घटना में पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल उठाए जाने पर तीरथ ने कहा, ‘मैं पुलिस के पूरी तरह असफल रहने की बात नहीं कह सकती. यह एक दुर्घटना थी. मैंने इस तरह का पहले कभी कोई मामला नहीं देखा.’
इस साल के बहादुरी पुरस्कार विजेता बच्चों के लिए आयोजित पुरस्कार समारोह के दौरान तीरथ ने कहा कि वह जनता के रुख का समर्थन करती हैं. साथ ही उन्होंने इस तरह के मामलों से निपटने के लिए कड़े कानून बनाने की जरूरत की बात दोहरायी.
बलात्कार कानूनों के निर्माण पर आम सहमति ना होने से संबंधित सवाल पूछे जाने पर तीरथ ने कहा, ‘यह एक मंत्रालय से जुड़ा नहीं है’ तथा इस फैसले में और भी पक्ष शामिल हैं.
दर्शक दीर्घा में बैठे बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अपराध के मुद्दों पर ‘बच्चों को संवेदनशील’ बनाने की जरूरत पर बल दिया.