पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से लौटने वाले कश्मीरी शख्स लियाकत शाह को आतंकवाद के झूठे मामले में फंसाने वाले अधिकारी अब नपेंगे. एनआईए की रिपोर्ट पर कड़ा संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकेत दिया है.
एनआईए की रिपोर्ट में उन पांच अधिकारियों के बारे में बात की गई है जो मार्च, 2013 में लियाकत शाह के खिलाफ आरोप गढ़ने में कथित तौर पर शामिल थे. इन अधिकारियों में एक पुलिस उपायुक्त स्तर का अधिकारी शामिल है. लियाकत को जब पकड़ा गया था तो वह नेपाल से अपने परिवार के साथ लौट रहा था.
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के मुखबिर साबिर खान पठान के खिलाफ चार्जशीट दायर करने वाली एनआईए ने गृह मंत्रालय को इन अधिकारियों की भूमिका के बारे में एक अलग रिपोर्ट भेजी है. आखिरी रिपोर्ट की एक कॉपी उस रिपोर्ट के साथ संलग्न की गई है. गृह मंत्रालय के शीर्ष सूत्रों ने आज कहा कि सरकार ने एनआईए से मिले इन तथ्यों पर कड़ा संज्ञान लिया है कि दिल्ली पुलिस ने लियाकत के खिलाफ कथित तौर पर फर्जी मामला बनाया.