अरविंद केजरीवाल की मानसरोवर पार्क में रविवार को होने वाली रैली पर दिल्ली पुलिस ने रोक लगा दी है. दूसरी तरफ केजरीवाल का कहना है कि रैली हर हाल में होकर रहेगी.
महंगी बिजली और पानी को लेकर सरकार के खिलाफ जनजागरण करने उतरे केजरीवाल ने 17 मार्च तक 51 जगहों पर रैली का ऐलान किया है. दिल्ली पुलिस के इस रुख के बाद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा है कि उन्हें इस पाबंदी की कोई परवाह नहीं, रैली अपनी तय जगह पर ही होगी.
इससे पहले केजरीवाल ने राज्य सरकार पर दिल्ली जल बोर्ड में अनियमितता में शामिल होने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने सरकार पर पिछले नौ सालों में पानी की दर में 18 गुणा वृद्धि करने का आरोप भी लगाया. वहीं दूसरी ओर दिल्ली जल बोर्ड ने इन आरोपों को बेबुनियाद करार देकर खारिज कर दिया है.