दिल्ली पुलिस के जवान वकीलों के साथ चल रहे विवाद को लेकर मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. नाराज जवानों को संबोधित करने के लिए मंगलवार दोपहर को दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक सामने आए, लेकिन उन्हें यहां भी विरोध का सामना करना पड़ा. प्रदर्शन कर रहे जवानों ने अमूल्य पटनायक के सामने नारे लगाए ‘हमारा CP कैसा हो, किरण बेदी जैसा हो’.
दरअसल, दिल्ली पुलिस के जवान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सीनियर अफसरों को इस मामले में दखल देना चाहिए और वकीलों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए. जब DCP लेवल के अधिकारी प्रदर्शन कर रहे जवानों से बात करने पहुंचे तो उन्होंने कमिश्नर अमूल्य पटनायक के बाहर आने की मांग की.
#WATCH Delhi Police personnel raise slogans of "Humara CP (Commissioner of Police) kaisa ho, Kiran Bedi jaisa ho" outside the Police Head Quarters (PHQ) in ITO. They are protesting against the clash that broke out between police & lawyers at Tis Hazari Court on 2nd November. pic.twitter.com/f4Cs7kx9Dr
— ANI (@ANI) November 5, 2019
दोपहर 12.30 बजे जब अमूल्य पटनायक बाहर आए और उन्होंने जवानों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए वापस ड्यूटी पर लौटने की बात कही तो जवानों ने नारेबाजी शुरू कर दी. इसी दौरान जवानों ने नारे लगाए ‘हमारा कमिश्नर कैसा हो, किरण बेदी जैसा हो’.
#Delhi Police protesting Police personnels are not ready to go back to work even after @CPDelhi speaks to them. They demand his resignation. Infact now their new slogan is - हमारा सीपी कैसा हो...किरन बेदी जैसा हो। @thekiranbedi. https://t.co/m0QatH05vN pic.twitter.com/y3IEgY9hJq
— Kirandeep (@raydeep) November 5, 2019
सख्त छवि के लिए जानी जाती हैं किरण बेदी
आपको बता दें कि किरण बेदी अभी पुडुचेरी की उपराज्यपाल हैं. किरण बेदी पुलिस अधिकारी (IPS) बनने वाली पहली महिला थीं, उन्होंने 35 साल पुलिस में काम किया. किरण बेदी की छवि एक सख्त पुलिस अफसर के तौर पर रही थी, यही कारण है कि आज दिल्ली पुलिस के जवानों ने किरण बेदी के समर्थन में नारेबाजी की.
1982 में जब किरण बेदी दिल्ली पुलिस में थीं, तब सब इंस्पेक्टर निर्मल सिंह ने इंदिरा गांधी के कार्यालय की गाड़ी को उठवा लिया था क्योंकि वह गलत पार्क की गई थी. लेकिन तब किरण बेदी ने अपने जूनियर अफसर का बचाव किया था और PMO से भी भिड़ गई थीं.
Delhi Police personnel hold placard with a picture of former Delhi Special CP, Kiran Bedi that reads "We need you", outside the Police Head Quarters (PHQ) in ITO. They are protesting against the clash that broke out between police & lawyers at Tis Hazari Court on 2nd November. https://t.co/503H4UeQCF pic.twitter.com/EpNKvvrXsM
— ANI (@ANI) November 5, 2019
मंगलवार को जवानों के समझाने पहुंचे मौजूदा दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कहा कि वह इन मामलों में जांच कर रहे हैं और कानून के मुताबिक ही काम किया जाएगा. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे जवानों से शांति से अपनी ड्यूटी पर लौटने को कहा.