scorecardresearch
 

छोटा राजन से ये सवाल पूछेगी दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर छोटा राजन के लिए सवालों की सूची तैयार की है और वह उससे संयुक्त पूछताछ का अनुरोध कर सकती है. राजन को भारत लाये जाने के बाद सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया. RAW, IB और CBI की टीम ने राजन से सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ की.

Advertisement
X
छोटा राजन से पूछताछ जारी
छोटा राजन से पूछताछ जारी

दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर छोटा राजन के लिए सवालों की सूची तैयार की है और वह उससे संयुक्त पूछताछ का अनुरोध कर सकती है. राजन को भारत लाये जाने के बाद सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया. RAW, IB और CBI की टीम ने राजन से सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ की.

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह जिम्मेदारी विशेष सेल को दी गई है और पूरा ध्यान मुख्य रूप से अंडरवर्ल्ड तथा आतंकी संगठनों के बीच कथित सांठगांठ पर होगा.

राजन को यहां लाए जाने के बाद दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने एक बैठक करके संयुक्त पूछताछ और गैंगस्टर की सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर चर्चा की.

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली में छोटा राजन से जुड़े छह मामले हैं. हालांकि हमारी पूछताछ इन तक सीमित नहीं होगी और हम आईएस सहित विभिन्न आतंकी संगठनों के साथ अंडरवर्ल्ड के कथित संबंधों के बारे में और जानकारी हासिल करने का प्रयास करेंगे.’ वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राजन के मामले में खतरे की आशंका बहुत ज्यादा है क्योंकि उसे उसके अंडरवर्ल्ड के दुश्मनों द्वारा निशाना बनाया जा सकता है.

खतरे की आशंका के बारे में पूछे जाने पर दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने कहा, ‘जरूरी सुरक्षा उपाय किये जाएंगे.’ एक अन्य अधिकारी ने कहा कि अनुमति मिलने पर राजन से पूछताछ डीसीपी संजीव कुमार यादव के नेतृत्व में की जा सकती है क्योंकि उन्हें आतंकवाद निरोधक अभियानों का विशेषज्ञ माना जाता है. यहां तक कि दक्षिण दिल्ली के लोधी कालोनी में विशेष सेल की इकाई में एक वैकल्पिक हिरासत केन्द्र तैयार रखा गया है.

इस बीच, सीबीआई मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था बहुत सख्त कर दी गई और इसके परिसर में पुलिस तथा अर्धसैनिक बल के अधिकारियों की तैनाती की गई है.

Advertisement
Advertisement