दिल्ली पुलिस के एक अफसर पर रेप के सनसनीखेज आरोप लगे हैं. इस अफसर पर गैंगरेप की शिकार लड़की से रेप की कोशिश का इल्जाम है. पीड़ित लड़की का आरोप है कि करावल नगर के SHO रमन झा ने नशीला पदार्थ पिलाकर रेप की कोशिश की.
साउथ इंडिया की रहनेवाली यह लड़की दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. यह लड़की एक कंपनी में पार्ट टाइम जॉब भी कर रही थी. कंपनी के ही दो लोगों ने लड़की से आगरा में गैंगरेप किया था. लड़की की इस केस के सिलसिले में SHO से मुलाकात हुई थी.
नौकरी ज्वाइन करने के बाद कंपनी के तीन लोग लड़की को काम के बहाने आगरा ले गए थे जहां दो लोगों ने लड़की से रेप किया. इन पर पीड़ित लड़की का एमएमएस बनाने का भी आरोप है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दो आरोपी अब भी फरार हैं.
आरोपी SHO का करावल नगर थाने से तबादला कर दिया गया है लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. युवती ने इंसाफ के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर, महिला आयोग और उप राज्यपाल से भी गुहार लगाई है.