scorecardresearch
 

शीला दीक्षित को दिल्ली पुलिस कमिश्नर का 'झटका'!

पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने दिल्ली पुलिस केंद्र के अधीन ही बने रहने की वकालत की है. उनका कहना है कि पुलिस को राज्य सरकार के तहत करने से कानून व्यवस्था बनाए रखने में कई तरह की दिक्कतें आ सकती हैं.

Advertisement
X
नीरज कुमार
नीरज कुमार

पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने दिल्ली पुलिस केंद्र के अधीन ही बने रहने की वकालत की है. उनका कहना है कि पुलिस को राज्य सरकार के तहत करने से कानून व्यवस्था बनाए रखने में कई तरह की दिक्कतें आ सकती हैं.

Advertisement

गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की मांग करती रहीं हैं कि दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार के अधीन होना चाहिए.

पुलिस कमीश्ननर ने कहा कि आगे चलकर ऐसा भी हो सकता है कि केंद्र और राज्य में अलग-अलग पार्टियों की सरकारें हों. ऐसे में देश की राजधानी होने की वजह से अगर किसी खास मौके पर केंद्र किसी खास स्तर की सुरक्षा चाहे और राज्य इस पर ऐतराज़ कर दे, तो दिक्कत हो सकती है.

कमिश्नर ने ये भी माना है कि ट्रैफिक दुरुस्त करना भी दिल्ली पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है, लेकिन ये एक मुश्किल चुनौती है, क्योंकि राजधानी में गाड़ियों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है. उन्होने बताया कि दिल्ली में हर रोज बारह हजार गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होता है.

Advertisement
Advertisement