दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम को 2019 का केंद्रीय गृह मंत्री का स्पेशल ऑपरेशन मेडल मिला है. यह मेडल स्पेशल सेल द्वारा जम्मू-कश्मीर के दो आतंकियों अब्दुल लतीफ और हिलाल अहमद को गिरफ्तार करने के लिए दिए गए हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में डीसीपी प्रमोद कुशवाहा की टीम को इस मेडल से नवाजा गया है जिसमें एसीपी अत्तर सिंह, इंस्पेक्टर शिव कुमार, एएसआई राजेश शर्मा और हेड कॉन्स्टेबल आदेश कुमार का नाम शामिल है.
इसी साल 24 जनवरी को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और मिलेट्री इंटेलिजेंस ने दिल्ली से जैश के आतंकी अब्दुल लतीफ गनी को गिरफ्तार किया था. गनी से पूछताछ के बाद जम्मू कश्मीर से हिलाल अहमद भट्ट को गिरफ्तार किया गया था. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद ही दिल्ली में जैश के बड़े हमले की साजिश का पर्दाफाश हुआ था.
Delhi Police Special Cell, DCP Pramod Kushwaha & his team (ACP Attar Singh, Inspector Shiv Kumar, ASI Rajesh Sharma, & HC Adesh Kumar) get Union Home Minister's Special Operation Medal for 2019, for arresting 2 J&K based terrorists, Abdul Latif Ganai & Hilal Ahmad, in Jan 2019. pic.twitter.com/3OxSuU6SqW
— ANI (@ANI) October 31, 2019
गिरफ्तार किए गए जैश के दोनों ही आतंकियों की मोबाइल मैपिंग में खुफिया एजेंसियों के हाथ मौलाना मसूद अजहर का ताजा आडियो और एक वीडियो भी लगा था. जिससे खुलासा हुआ कि घाटी में सेना के हाथों मारे गए आतंकी उस्मान के बाद मौलाना मसूद बौखलाया हुआ है और हिंदुस्तान में बड़े हमले की साजिश रच रहा है.