राहुल गांधी के दफ्तर जाकर उनका हुलिया पूछने के आरोपों से घिरी दिल्ली पुलिस की एक टीम शनिवार सुबह गांधी के घर पहुंची. एडिश्नल कमिश्नर ऑफ पुलिस जतिन जवाहर की अध्यक्षता में पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम ने यहां भी पूछताछ की.
अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक करीब हफ्तेभर पहले दिल्ली पुलिस की टीम ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधीके हुलिए के बारे में पूछताछ की थी. कांग्रेस के मुताबिक पुलिस ने राहुल के बालों से लेकर उनके पहनावे तक की जानकारी ली.
अपने उपाध्यक्ष के बारे में इस किस्म की पुलिसिया पूछताछ से कांग्रेस नाराज बताई जा रही है. पार्टी का कहना है कि मार्च के दूसरे हफ्ते में दिल्ली पुलिस का एक ASI फॉर्म के साथ पहुंचा था, जिसपर राहुल गांधी लिखा था. उन्होंने राहुल के बालों, उनकी आंखों के रंग आदि के बारे में पूछताछ की.
दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि यह पूछताछ नहीं बल्की सुरक्षा सर्वे था. इस दौरान SPG और वहां रहने वाले लोगों की जानकारी ली गई. यह एक रूटीन जांच थी. पुलिस ने राहुल की आंखों, बालों के बारे में पूछताछ किए जाने की खबरों से इनकार किया है. यह सफाई एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के बाद पुलिस ने दी है.
पुलिस की इस 'खोया-पाया मार्का' पूछताछ को पार्टी नजरअंदाज करने के मूड में नहीं है. पूछताछ में शामिल रहे एक पुलिस अधिकारी से जब इस किस्म की पूछताछ की वजह पूछी गई तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. हालांकि राहुल के दफ्तर के मैनेजर ने पूछताछ करने आए पुलिस वालों की तस्वीर खींच ली .
कांग्रेस के सदस्यों में इस पूछताछ पर काफी नाराजगी है. वह पुलिस की इस पूछताछ की मंशा पर भी सवाल उठा रहे हैं. पार्टी के के वरिष्ठ सदस्य ने इस मसले पर कहा, 'राहुल गांधी एक सांसद हैं, उनके बारे में जानकारी इंटरनेट और संसद में मौजूद है.' पार्टी कार्यकर्ता पुलिस की टाइमिंग पर भी सवाल उठा रहे हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा, 'हम दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिलकर इस पूछताछ पर अपना विरोध दर्ज कराएंगे.'
गौरतलब है कि राहुल गांधी फिलहाल छुट्टी पर हैं. उनकी इस छुट्टी पर भी काफी बवाल मच चुका है. राहुल कहां है इसको लेकर भी कई तरह के दावे हो चुके हैं. पार्टी सदस्यों ने कहा था कि राहुल भविष्य की योजना बनाने के लिए छुट्टी पर हैं.