scorecardresearch
 

बोधगया धमाके: दिल्ली पुलिस ने भी किया था बिहार को अलर्ट

दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि बोधगया मंदिर पर इंडियन मुजाहिदीन के हमले की आशंका को लेकर उसने बिहार पुलिस और खुफिया एजेंसियों को अलर्ट किया था. उसने जांचकर्ताओं को यह भी बताया था कि मुंबई भी आतंकियों के निशाने पर है.

Advertisement
X
धमाकों से दहला महाबोधि मंदिर
धमाकों से दहला महाबोधि मंदिर

दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि उसने बोधगया मंदिर के आतंकियों के निशाने पर होने को लेकर अपने समकक्षों और खुफिया एजेंसियों को अलर्ट किया था. उसने जांचकर्ताओं को यह भी बताया था कि मुंबई भी आतंकियों के निशाने पर है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुणे धमाका मामले में 2012 में गिरफ्तार किए गए इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों के एक समूह से पूछताछ के दौरान उन्हें यह जानकारी मिली थी. यह समूह मुंबई, हैदराबाद और बोधगया में धमाकों के लिए रेकी भी कर चुका है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों में से एक ने खुलासा किया था कि म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों पर हो रहे कथित अत्याचार के जवाब में मंदिरों पर हमले की योजना बनाई जा रही है.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों की मदद और इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों से मिली जानकारी साझा करने के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम बोधगया जाने की तैयारी में है.

पुलिस के मुताबिक, इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादियों ने बताया था कि वे दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बिहार में भी पुणे जैसा धमाका करने की योजना बना रहे थे, जिसके लिए उन्होंने मंदिर वाले शहर की टोह लेने के लिए दो सप्ताह गुजारे थे.

Advertisement

इस बीच, बिहार धमाकों के बाद राजधानी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाने से जुड़े एक सवाल पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शहर में सुरक्षा पहले से ही पुख्ता है.

Advertisement
Advertisement